श्री पंछी राम बागोरिया प्रकृति प्रेमी हैं। भले ही इन्होंने कोई अस्पताल या स्कूलों में कमरे इत्यादि नहीं बनाए होंगे लेकिन वो पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध, दाने डालने के लिए चौक इत्यादि का निर्माण करना, पानी के लिए नलके लगाना, पेड़ - पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना इत्यादि प्रकृति के लिए और समाज सेवा के कार्य निष्काम भाव से करते रहते हैं। इसके लिए उनके पुत्र भी उनके साथ काम करते हैं। ये हमारे पास ही रहते हैं इसलिए उन्हें काम करते देखते हैं।
Panchi Ram Bagoria |
अपना गांव काफी बड़ा है इसलिए आप भी अपने आसपास ऐसे बुजुर्गों, युवा साथियों को काम करते देखते होंगे उनका नाम आप जरूर बताएं। ऐसा नहीं है कि पंचायत इन्हें कोई बहुत बड़ा इनाम या मेडल देगी। बस कभी मंच पर बुलाकर हम इनको सम्मान व प्रशंसा भरी नजरों से देखें, बस इतना भी बहुत है। इससे इनका जोश बढेगा और ये हमें व हमारे बच्चों को प्रेरित कर सकते हैं।
साभार: मुकेश कारगवाल
0 comments:
Post a Comment