Searching...
August 5, 2017
Saturday, August 05, 2017

पूर्व नगर परिषद प्रधान की गाड़ी पर लगी लाल बत्ती, पुलिस ने किया चालान


फतेहाबाद। सरकार वीआईपी कल्चर को खत्म करने के निर्देश जारी कर चुकी हो लेकिन कुछ लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। आज भी कुछ नेता रौब झाड़ने के लिए लाल बत्ती अपनी गाड़ी पर सजा के चल रहे हैं। ऐसा ही मामला पूर्व नगर परिषद प्रधान विरेंद्र नारंग का भी है।
पूर्व नगर परिषद प्रधान विरेंद्र नारंग शुक्रवार रात को अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर शहर में घुमते हुए नजर आए। बस स्टेंड पर विरेंद्र नांरग की लाल बत्ती लगी गाड़ी को रूकवा लिया गया।

शहर थाना प्रभारी सोमबीर ने गाड़ी को रूकवाते ही पूर्व प्रधान वीरेंद्र नारंग नीचे आ गए और माफ़ी माँगने लगे और छोड़ने की बात कहने लग गये। इसके बाद विरेंद्र नारंग ने खुद अपने हाथों से गाड़ी से लाल बत्ती उतारी। पुलिस ने वीरेंद्र नारंग की गाड़ी में लगी लाल बत्ती को जब्त कर लिया गया और गाड़ी का चालान भी कर दिया गया।

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!