आज गांव धांगड़ में पौधरोपण की शुरुआत की गई जो आने वाले एक दो दिन तक चलेगा जिसमे गाँव के बच्चे बड़े बूढ़े सब भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए ग्राम सचिवालय धांगड़ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच प्रेम कुमार के साथ SDO श्री देवेंद्र JE श्री अजय कुमार सैनी और SE मौजूद थे।
पौधरोपण का काम गांव में समय समय पर होता रहता है। पौधों को लगाना ही पर्याप्त नही है उनको पालने, धूप और जानवरों से बचाने, पानी देने का काम भी पौधरोपण के अंतर्गत आता है। पौधरोपण अभियान के दौरान बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिये।
सरपंच प्रेम कुमार ने ग्रामीणों से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिये आह्वाहन किया है।
"सभी भाई बंधुओं, मेरे बुजुर्गों से निवेदन है कि कल 04-08-2017 शाम 4:00 के करीब five ponds ( आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पीछे शिव मंदिर के पास ) पर अपनी पंचायत द्वारा पौधारोपण किया जाना है। अतः जो भी ग्रामवासी अपने हाथों से पौधे लगाना चाहते हों, उनका स्वागत है। गड्ढे तैयार कर दिए गए हैं, पौधे भी मंगवा लिए हैं जो भी इच्छुक हो कल शाम को 4:00 बजे five ponds पर पौधे लगाने पहुंचे।"
0 comments:
Post a Comment