Searching...
January 2, 2017
Monday, January 02, 2017

सक्षम हरियाणा योजना - 2016 की पूरी जानकारी

 Saksham Shikshit Yuva Sammanit Scheme


1 नवम्बर 2016 को हरियाणा की स्थापना को पचास साल पुरे होने के उपलक्ष में राज्य सरकार ने गुडगाँव में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी थे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक योजना के बारे में बताया जिसका नाम शिक्षित युवा सम्मानित रखा गया है जिसमे स्नातकोतर तक शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को एक महीने में 100 घंटे काम करने का अवसर दिया जायेगा और उन 100 घंटो के बदले उन्हें 9000 रूपए तक की राशि दी जाएगी। यह योजना बेरोजगार युवको के लिए राहत का काम करेगी इस योजना के अंतर्गत सरकारी विभागों जैसे बोर्ड, कारपोरेशन, आयोग, शैक्षणिक, स्थानीय निकाय जैसी संस्थाओं में काम उपलब्ध करवाया जाएगा।

सक्षम हरियाणा योजना - 2016

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्राप्त कराना है। जिससे के वो अपने भविष्य  सुधार सके और आगे बढ़ सके।
इसके आलावा बहुत सी योजनाए जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन, कमजोर छात्रों को पढ़ाने, स्वच्छ भारत मिशन, जल संरक्षण, वृद्ध आश्रम मे सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, ग्राम पंचायतों में खेल एवं योग की कोचिंग कक्षाएं चलाने, होमगार्ड, सूचना, शिक्षा एवं संचार व सरकारी एजेंसियों के विभिन्न विवरण जैसे काम दिलाये जायेगे।

इस योजना में आवेदन करेने के लिए आवेदक की पारिवारिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए और आवेदक वर्तमान समय में किसी भी कंपनी में कार्यत नहीं होना चाहिए। इस योजना में पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 6000 रुपये दिए जाएंगे। बेरोजगारी भत्ता 300 रुपये इससे अलग होगा
मुख्यमंत्री जी इस योजना के लिए एक वेबसाइट की भी शुरुआत की । इस वेबसाइट पर केवल हरियाणा के निवासी ही आवेदन कर सकते है बेरोजगार युवा किस वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।


सक्षम हरियाणा योजना - 2016 योग्यता


    इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता इस प्रकार है –
    आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
    आवेदक का नाम एंप्लाय्मेंट एक्सचेंज में दर्ज होना चाहिए
    आवेदक पोस्ट ग्रॅजुयेट होना चाहिए
    आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए
    आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से ज़्यादा नही होनी चाहिए
    योजना का लाभ 3 वर्षों तक दिया जाएगा
    आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा

सक्षम हरियाणा योजना - 2016 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें


  1.      सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन पेज पे जाएँ – यहाँ क्लिक करें
  2.     दिए गये चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कीजिए
  3.     पूछे गये प्रश्नों को सही से भरें
  4.     अपना आधार नंबर दीजिए
  5.     अपनी जन्म तिथि भरें
  6.     जिस एंप्लाय्मेंट एक्सचेंज में नाम दर्ज है उसका नाम लिखिए
  7.     अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दीजिए
  8.     सारी जानकारी सही से भरने के बाद रिजिस्टर पर क्लिक करें
  9.     रिजिस्टर होने के बाद आपको पासवर्ड मिलेगा
  10.     अब आप लॉगिन कीजिए – यहाँ क्लिक करें
  11.     अपना आधार नंबर डालिए
  12.     अपना पासवर्ड डालिए व लॉगिन कीजिए
  13.     अब आप काम शुरू कर सकते हैं 
see also
विधानसभा फतेहाबाद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 150 करोड़ रुपये की ये घोषणाएं

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!