Searching...
December 22, 2016
Thursday, December 22, 2016

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की पूरी जानकारी

क्या है प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) 1 अप्रैल, 1995 को ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (आरईजीपी) देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के अंतर्गत दो लाख नौकरियों के सृजन के लिए शुरू किए गए। अपने मुख्य उद्देश्य, मुख्य विशेषताएं, कार्यान्वयन, स्थिति और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम और नई पहल की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करें। आरईजीपी परिपत्रों, परियोजनाओं और रोजगार के अवसर पर सूचना भी उपलब्ध हैं।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना

उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सुनहरी अवसर : डीसी फतेहाबाद

जिला उपायुक्त एनके सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक है और उसने सैंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट की सब्सिडी वाली स्कीम में पहले ऋण न लिया हो, वह आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपये व सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक की लागत के नये प्रोजेक्ट लगाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी के प्रार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में इकाई स्थापित करने पर 25 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अशक्त, भूतपूर्व सैनिक व महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत सब्सिडी व शहरी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी।
इस संंबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उक्त स्कीम के अंतर्गत उद्यमियों के ऋण स्वीकृत करने हेतु जिला कार्यबल समिति की आगामी बैठक इस माह के अंतिम सप्ताह में होनी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन केवीआईसी के ई-पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवीआईसी ऑनलाईन डॉट जीओवी डॉट आईएन पर लॉगईन करके ऑनलाईन फार्म भर सकते हैं, जिसके लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शैक्षणिक येाग्यता, जाति प्रमाण पत्र व यदि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम स्थापित करना है तो गांव के सरपंच से गांव की आबादी 20 हजार से कम बारे प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है।

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!