Searching...
November 20, 2016
Sunday, November 20, 2016

Jambhani Sahitya Gyan Competition

नमस्कार 
आज पूरे भारत मे चल रही जॉभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा-2016 का आयोजन हुआ है.  पूरे भारत मे आठ हजार से ज्यादा बच्चे इस मे शामिल हुऐ है.
गत चार सालो से वर्ष मे एक बार यह परीक्षा होती रही है. भारत के स्तर पर प्रथम द्वितिय व तृतीय रहने वालो को नगद राशि देकर विशेष समारोह मे सम्मानित किया जाता है. इसी प्रकार राज्य स्तर व जिला स्तर पर भी बच्चो को सम्मानित किया जाता है




आदर्श विद्या मंदिर धांगड़ परीक्षा केंद्र पर जाम्भाणी ज्ञान परीक्षा देते हुए विद्यार्थी व परीक्षा का जायजा लेते हुए परीक्षा प्रभारी श्री विनोद जी काकड़।

फतेहाबाद जिले अन्य के परीक्षा केन्द्रो का विवरण निम्न प्रकार से है:
1. आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल धांगड़ 
कुल विद्यार्थी: 87
केन्द्र प्रभारी: श्री कृष्ण जस्सु
2. सिनियर माॅडल स्कूल भिरड़ाना
कुल विद्यार्थी: 77
केन्द्र प्रभारी: श्री ओमप्रकाश सहारण
3. गुरू जम्भेश्वर मन्दिर फतेहाबाद
कुल विद्यार्थी: 164
केन्द्र प्रभारी: श्री नरसीराम काकड़
4. गांव नाढोड़ी (भूना)
कुल विद्यार्थी: 71
केन्द्र प्रभारी: मास्टर उग्रसैन जी
5. गांव धोलु
कुल विद्यार्थी: 81
केन्द्र प्रभारी: डाॅ. सुरेन्द्र धारणियां
6. आदर्श हाई स्कूल भूना
कुल विद्यार्थी: 30
केन्द्र प्रभारी: श्री सुभाष बिश्नोई
7. गांव रत्ताखेड़ा (रतिया)
कुल विद्यार्थी: 144
केन्द्र प्रभारी: श्री मोहन बिश्नोई
8. गुरू जम्भेश्वर स्कूल लालवास
कुल विद्यार्थी: 78
केन्द्र प्रभारी: श्री सुरेन्द्र मांझु
जिला प्रभारी: श्री सुग्रीव कड़वासरा
उपरोक्त जानकारी परीक्षा प्रभारी श्री विनोद जी काकड़ द्वारा दी गई।
{9466747929}

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!