फतेहाबाद : रतिया के गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता
रतिया के गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गांव धांगड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर 19 लड़कियों की बेसबॉल व सॉफ्टबॉल की खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इन छोरियों ने धमाल मचाते हुए बेसबॉल में गोल्ड तो सॉफ्टबॉल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सरपंच प्रेम कुमार ने इन खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई। सोमवार को गांव में जुलूस निकाला जाएगा और इनको सम्मानित भी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रतिया के इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित है। गांव धांगड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर -19 बेसबॉल व सॉफ्टबॉल की खिलाड़ियों ने कोच बबरूभान व मास्टर राम¨सह के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बेसबॉल में फाइनल मुकाबल हिजरावां खुर्द की टीम के साथ हुआ। टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए खुर्द की टीम को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही दूसरी तरफ सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला भी हिजरावां खुर्द की टीम के साथ हुआ। इस टीम ने कड़ा मुकाबला किया। लेकिन अंतिम समय में गांव धांगड़ की टीम हार गई सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
टीम गांव धांगड़ में पहुंचने पर सरपंच प्रेम कुमार ने इन खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर मूंह मिठा करवाया। सरपंच ने बताया कि सोमवार को गांव में जुलूस निकाला जाएगा और इन खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत व स्कूल की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। हमारे गांव की छोरियां अब खेलों की तरफ भी अग्रसर हो रही है यह अच्छी बात है। इस सफलता का श्रेय जीतना इन खिलाड़ियों को जाता है उतना ही कोच व मास्टर को देना चाहिए। इन दिनों की मेहतन रंग लाई है।
0 comments:
Post a Comment