Searching...
December 15, 2016
Thursday, December 15, 2016

विधानसभा फतेहाबाद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 150 करोड़ रुपये की ये घोषणाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की। 

Manohar Lal Khattar at Fatehabad
Manohar Lal Khattar

इनका विवरण इस प्रकार है :-

  • मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के नागरिक हस्पताल को सैक्टर-9 में स्थापित कर इसे 100 बैड का बनाने की घोषणा की।
  • उन्होंने फतेहाबाद शहर स्थित उपमंडलाधीश निवास के स्थान पर 4 करोड़ रुपये की लागत से सभी बैंकों के लिए कॉम्पलैक्स बनाने की घोषणा की।
  • गांव बीघड़ में 6 करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी बनाने की घोषणा। 2 करोड़ रुपये की लागत से पंचकर्मा व आयुर्वेद सैंटर बनाने की घोषणा की।
  • शहर में सीवरेज सफाई के लिए 50 लाख रुपये कीमत की सुपर शक्कर मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
  • किरढ़ान, बिजालाम्बा, बोदीवाली, मेहूवाला सहित 9 गांवों में व्यायामशाला व पार्क बनाने की घोषणा की।
  • सीएम ने गांव गोरखपुर में नये वाटर वकर्स बनाने की घोषणा की।
  • सुलीखेड़ा, ढाण्ड, जांडवाला बांगड, ढिंगसरा, दैयड़, दरियापुर, रामसरा, खजूरी जाटी, ढाणी ठोबा, स्वामी नगर, हरिपुरा, दौलतपुर में पीने के पानी की नई पाईप लाईन व्यवस्था करने के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
  • नहरों के मुरम्मत व अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस राशि से ठोबा माईनर, धीड, दादुपुर, सिरढ़ान, खेड़ी, धांगड़ सहित अनेक माईनर पर काम किया जाएगा। 
  • भट्टू और भूना उप तहसील को तहसील बनाने की मांग पर गौर करते हुए इसे प्रदेश स्तर पर स्थापित की गई कमेटी के पास भेजने की घोषणा  की।
  • सीएम ने विधानसभा क्षेत्र के 30 साल से पुराने 120 खालों को पक्का करने के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की।
  • मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये और शहर फतेहाबाद के लिए 5 करोड़ रुपये भी मंजूर किए।

इनका किया उद्घाटन व शिलान्यास

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को 102 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
  • फतेहाबाद के लिए 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नये बस अड्डे और जाखल में 2 करोड़ रुपये के लागत के नये बस अड्डे की आधारशिला रखी।
  • गांव तलवाड़ा में 10 करोड़ 45 लाख रुपये बनने वाली आईटीआर्ई, 4 करोड़ 61 लाख रुपये से बनने वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी की आधारशिला रखी।  
  • मुख्यमंत्री ने 18 करोड़ 36 लाख रुपये लागत के सरदार हरपाल सिंह राजकीय बहुतकनीकी जमालपुर शेखां, का उद्घाटन किया।
  • 23 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से टोहाना में बनी अतिरिक्त अनाज मंडी, का उद्घाटन किया।
  • 21 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनी फतेहाबाद की अतिरिक्त अनाज मंडी और का उद्घाटन किया।
  • 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन किया। 

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!