हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की।
![]() |
Manohar Lal Khattar |
इनका विवरण इस प्रकार है :-
- मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद के नागरिक हस्पताल को सैक्टर-9 में स्थापित कर इसे 100 बैड का बनाने की घोषणा की।
- उन्होंने फतेहाबाद शहर स्थित उपमंडलाधीश निवास के स्थान पर 4 करोड़ रुपये की लागत से सभी बैंकों के लिए कॉम्पलैक्स बनाने की घोषणा की।
- गांव बीघड़ में 6 करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी बनाने की घोषणा। 2 करोड़ रुपये की लागत से पंचकर्मा व आयुर्वेद सैंटर बनाने की घोषणा की।
- शहर में सीवरेज सफाई के लिए 50 लाख रुपये कीमत की सुपर शक्कर मशीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
- किरढ़ान, बिजालाम्बा, बोदीवाली, मेहूवाला सहित 9 गांवों में व्यायामशाला व पार्क बनाने की घोषणा की।
- सीएम ने गांव गोरखपुर में नये वाटर वकर्स बनाने की घोषणा की।
- सुलीखेड़ा, ढाण्ड, जांडवाला बांगड, ढिंगसरा, दैयड़, दरियापुर, रामसरा, खजूरी जाटी, ढाणी ठोबा, स्वामी नगर, हरिपुरा, दौलतपुर में पीने के पानी की नई पाईप लाईन व्यवस्था करने के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
- नहरों के मुरम्मत व अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस राशि से ठोबा माईनर, धीड, दादुपुर, सिरढ़ान, खेड़ी, धांगड़ सहित अनेक माईनर पर काम किया जाएगा।
- भट्टू और भूना उप तहसील को तहसील बनाने की मांग पर गौर करते हुए इसे प्रदेश स्तर पर स्थापित की गई कमेटी के पास भेजने की घोषणा की।
- सीएम ने विधानसभा क्षेत्र के 30 साल से पुराने 120 खालों को पक्का करने के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की।
- मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये और शहर फतेहाबाद के लिए 5 करोड़ रुपये भी मंजूर किए।
इनका किया उद्घाटन व शिलान्यास
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को 102 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
- फतेहाबाद के लिए 19 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नये बस अड्डे और जाखल में 2 करोड़ रुपये के लागत के नये बस अड्डे की आधारशिला रखी।
- गांव तलवाड़ा में 10 करोड़ 45 लाख रुपये बनने वाली आईटीआर्ई, 4 करोड़ 61 लाख रुपये से बनने वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी की आधारशिला रखी।
- मुख्यमंत्री ने 18 करोड़ 36 लाख रुपये लागत के सरदार हरपाल सिंह राजकीय बहुतकनीकी जमालपुर शेखां, का उद्घाटन किया।
- 23 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से टोहाना में बनी अतिरिक्त अनाज मंडी, का उद्घाटन किया।
- 21 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनी फतेहाबाद की अतिरिक्त अनाज मंडी और का उद्घाटन किया।
- 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में नवनिर्मित मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन किया।
0 comments:
Post a Comment