Searching...
November 16, 2016
Wednesday, November 16, 2016

An interview with Mr. Parmod Kumar

नमस्कार दोस्तों।
आप में से बहुत लोग तो ये जानते ही है कि अपने गांव धांगड़ के किसान परिवार का लड़का प्रमोद खरबाश पुत्र श्री रामनिवास खरबाश का भारतीय सेना में चयन हुआ है। ये पुरे गांव के लिए गौरव की बात है। मेरे प्रमोद के साथ हुए इंटरव्यू के कुछ अंश इस प्रकार है :



मेरा चयन आर्मी के टेक्निकल भर्ती के अंतरगत हुआ है जिसके लिए 10+2 (पीसीएम) 50% के साथ होना चाहिए और उम्र 17 से 23 साल के बीच होना जरुरी है। इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी होता है जिसमे 1600 मीटर  की दौड़ 5.20 सेक्ड  में करनी होती है। फिजिकल पेपर से पेपर से पहले होती है। मुझे इस पेपर के लिए मेरे दोस्तों ने प्रेरित किया जिनका नाम है --रवि सांगवान , रवि खरबाश और अजय खरबाश।
इसके लिए मैंने फिजिक्स व् केमिस्टरी की तैयारी घर पर की थी और मैथ के लिए मेने SG Memorial Academy, जो  फतेहाबाद में है, ज्वाइन की थी।
मेरी सफलता के पीछे जिनका हाथ है वो है मेरे माता और पिताजी।  भाई और दोस्तों से मिली प्रेरणा और मेरे अथक प्रयास का ही परिणाम है की मुझे सफलता मिली।
मेरा गांव के साथियों से यही कहना है की अगर आप आर्मी में जाना चाहते है और सारी योग्यताओं को पूरा करते है तब मेहनत और लग्न के साथ तैयारी करेंगे तो आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
तो दोस्तों आपने देखा कैसे मेहनत और लग्न से सफलता हासिल की जा सकती है।  
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 
समय समय पर ऐसे इंटरव्यू आपको यहाँ पड़ने को मिलेंगे। 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें। 

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!