जिला के खिलाडिय़ों ने मार्शल आर्ट् में जीते 24 मेडल
-उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने दी खिलाडिय़ों को बधाई
फतेहाबाद, 7 नवंबर।
Govt Girls School, Dhanger
जिला के खिलाडिय़ों ने मार्शल आर्ट् चाइक्वांडों प्रतियोगिता में 24 मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। मेडल प्राप्त खिलाड़ी मंगलवार को उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह मिले। उपायुक्त ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पंचकूला में 2 नवंबर से 4 नवंबर को आयोजित हुई राज्य स्तरीय मार्शल आटर्् प्रतियोगिता में जिला के 36 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में जिला को कुल 24 मेडल प्राप्त हुए है। खिलाडिय़ों ने 7 स्वर्ण, 5 रजत और 12 कास्य पदक जीते हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद के विद्यार्थियों ने 10 मेडल, राजकीय कप्श्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धांगड की लड़कियों ने 8 मेडल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्ताखेड़ा ने 2 तथा गिल्ली मुंडी पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल फतेहाबाद, पीएल जिंदल स्कूल रतिया, ज्योति पब्लिक स्कूल लाली ने एक-एक मेडल जीता है। इन खिलाडिय़ों को सेल्फ डिफेंस शारीरिक शिक्षक अनूप सिंह प्रशिक्षित किया है।
उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ-साथ उनके कोच को भी बधाई दी की उन्होंने खिलाडिय़ों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जिसकी वजह से जिला का नाम प्रदेश में रोशन हुआ है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दयांनद सिहाग, शारीरिक शिक्षक अनूप सिंह, मांगे राम, राज सिंह, सिकंदर व ईश्वर सिंह सहित खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद थे।
Good Team Work
ReplyDelete