Searching...
August 2, 2017
Wednesday, August 02, 2017

हरियाणा में लैब सहायकों को रेगुलर करने बाबत

लैब सहायक साथियो आज प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन जिला जींद में किया गया जिसमे सभी जिलो के जिला प्रधान ओर  ब्लॉक प्रधानों ने भाग लिया जिस प्रकार सरकार हमे बहुत ही कम वेतन दे रही है ओर वो भी कई कई महीनों बाद और कभी 3 महीने तो कभी 6 महीने के लिए रख रही है इन सब के स्थाई समाधान के लिए सभी के साथ चर्चा की गई व मीटिंग में भविष्य की रणनीति तैयार की गई अभी तत्काल के लिए कोर्ट केस पर सभी के साथ गहनता से विचार किया गया व सभी का विचार मिला कि जल्द से जल्द कोर्ट केस कर दिए जाएं
प्रदेश कार्यकारिणी पहले ही इन विषयों पर काफी वकीलों से चर्चा कर चुकी है ओर सीनियर वकील गरिश अग्निहोत्री व जूनियर वकील विजय पाल को अपने केस करने के लिए किया गया है  इस केस में वेतन सम्बन्धित सभी खामियों को रखा जाएगा जिस विषय पर आज मीटिंग में मौजूद सभी पदाधिकारियों को समझा दिया गया है
इस केस में आज तक हमे जितना भी कम वेतन श्रम कानूनों के अनुसार दिया गया है वो ओर जितना कम दिया है उनको epf ( 2014 के पत्र अनुसार) की कटौती मान उसका दुगना वेतन व हर वर्ष 7% इन्क्रीमेंट के साथ समेत ब्याज दिया जाए कि माँग की जाएगी
हमने आज तक जितने भी वकीलों से बात की है सबने हमारा केस बहुत ही मजबूत बताया है उन्होंने कहाँ की आपका केस तो बहुत ही सीधा ओर साफ है जिसको समझने में कोर्ट को समझने में जादा टाइम नहीं लगेगा
सभी मे जिला प्रधानों को वकालतनामे सोप दिए है आप जल्द से जल्द अपने जिला प्रधान से बात करके अपने साइन वकालतनामे पर कर दे ताकि जल्द से जल्द केस किया जा सके ओर साथ ही अपनी कॉलेक्सन जिला प्रधान को दे दे
सभी को बता दूँ की कोर्ट अमलीय मामलों में सिर्फ पटिसनर को ही एलो करता है कोई भी इन मामलों का कोर्ट इतिहास देख सकता है तो आप सभी इस केस बने ताकि सभी को लाभ मिल सके और जज साहब भी ये चीज देखता है के इससे कितने आदमी व परिवार प्रभावित हो रहे है इसलिए आप सब इस मजबूत केस को ओर मजबूती देने में यूनियन का सहयोग करे
नोट- सभी साथी अपने अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी जिसके पीछे
1.लैब सहायक का मोबाइल नम्बर
2.पहली जोइनिंग की तिथि
3.जब विभाग के अधीन हुए उस टाइम की जोइनिंग की तिथि
4. आयु
5. स्कूल का नाम
लिख कर जिला प्रधान को दे
Reg
कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन

0 comments:

Post a Comment

 
Back to top!