ग्राम वासियों से प्रार्थना है कि अपने गांव को खुले से शौच मुक्त करने में सहयोग करें |
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर एवं गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में गांव धांगड़ के सरपंच प्रेम कुमार ने गांव को शौच मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। खुले में शौच से मुक्ति के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर टायलेट का नियमित उपयोग करने की समझाइश दी जा रही है। जिला परियोजना अधिकारी ने जिले के सभी प्रेरकों को खुले में शौच से मुक्त ग्राम बनाने के लिए लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जन शिक्षक, पटवारी, राजस्व अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सभी लोगों को प्रेरित करने कहा है
0 comments:
Post a Comment